न विधायक और न सांसद, फिर भी जन्मदिन का ऐसा काफिला के दोनों पार्टियां रह गई आश्चर्यचकित

न विधायक और न सांसद, फिर भी जन्मदिन का ऐसा काफिला के दोनों पार्टियां रह गई आश्चर्यचकित

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। बड़ी बड़ी रैलियां और बड़े-बड़े काफिले विधायक, सांसद और मंत्री के देखने को मिलते हैं। क्योंकि उनके पास में अपार समर्थक होते है। मंगलवार को बालोतरा शहर क्षेत्र में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया। कई लोगों ने अनुमान लगाया था केंद्रीय राज्य स्तर के मंत्री का दौरा होगा। परंतु यह काफिला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कल्याणपुर के ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली के जन्मदिन को लेकर के जोधपुर से बालोतरा तक स्वागत अभिनंदन का काफिला था।


थान सिंह डोली पिछले कुछ वर्षों से बालोतरा कल्याणपुर सहित क्षेत्र में व ग्रामीण आंचलिक ढाणी ढाणी तक अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं। इनके जन्मदिन पर देखे गए जो हमसे लगता है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने थान सिंह डोली के नेतृत्व में बालोतरा कल्याणपुर क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को थान सिंह डोली के जन्म दिन पर जिस प्रकार का हुजूम देखने को मिला इससे लगता है कि दोनों अन्य पार्टियों के लिए चिंता और बढ़ गई हैं।

थान सिंह डोली के स्वागत का कार्यक्रम जोधपुर से शुरू हुआ। उनके सैकड़ों समर्थकों ने जन्मदिवस पर बधाई शुभकामना स्वागत अभिनंदन व केक काटने का और दोपहर 12:00 बजे जोधपुर से शुरू हुआ। जो रात्रि 9:00 बजे श्री निर्मल कुटीर इन्द्रोकली चलता रहा। दोपहर 12:00 बजे जोधपुर के अपने समर्थकों के साथ जन्मदिवस मना कर के काटने के साथ ही थानसिंह डोली सैकड़ों समर्थकों के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ बालोतरा के लिए रवाना हुए। उसके बाद अशोक उद्यान आईकॉनिक में थान सिंह डोली का जन्मदिन मनाया गया वही केक काटा गया। उसके बाद आरती नगर में जोरदार जयकारों के साथ थान सिंह डोली का स्वागत करते हुए वहां पर केक काटा गया।


इसके बाद नारनाडी काफिले का इंतजार कर रहे सैकड़ों बंधुओं ने जोरदार अभिनंदन करते हुए थान सिंह डोली का जन्मदिन मनाया और केक काटा। गेलावास में अपने जनसेवक युवा साथी थान सिंह डोली के जन्मदिन को लेकर के सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे और केक काटकर के शुभकामनाएं दी। डोली टोल प्लाजा ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने अपने युवा साथी जनसेवक थानसिंह डोली का अभिनंदन किया और जन्म दिवस की बधाइयां दी। डोली गांव अपने गांव की लाडले और युवा नेता जो अपने संघर्ष के बल पर क्षेत्र की समस्याओं को बेझिझक सरकार के सामने रखकर उनका समाधान करने का जज्बा रखने वाले युवा साथी और आरएलपी युवा नेता थान सिंह डोली का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया। अराबा में मौजूद हजारों संख्या में समर्थकों ने थान सिंह डोली का जोरदार अभिनंदन किया और केक काटकर की उनको शुभकामनाएं दी।


उसके बाद कल्याणपुर पहुंचे सैकड़ों गाड़ियों के काफिले का स्थानीय समर्थकों और हजारों की संख्या में मौजूद प्रशंसकों ने ढोल नगाड़ा के साथ थान सिंह डोली का कल्याणपुर में स्वागत व अभिनंदन किया गया। माला और फुल बरसात के साथ थान सिंह डोली के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए वहां पर केक काटा और काफिला आगे बालोतरा के लिए रवाना हुआ। सरवड़ी में भी थानसिंह डोली के समर्थकों ने खुशी जाहिर करते हुए केक काटा और थान सिंह डोली को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। कुड़ी में मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने थान सिंह डोली के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की और लोगों ने कहा कि इस प्रकार के नेता की हमें सख्त आवश्यकता है। पचपदरा रिफाइनरी नगरी में थान सिंह डोली का जोरदार अभिनंदन किया गया फूल बरसाता के साथ जयकारों से आकाश गुंजायमान हो गया। समर्थकों ने केक काटकर के उनका अभिनंदन किया और जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेक्षित की।

इसके बाद बालोतरा में प्रवेश करते काफिले को देखकर सबकी आंखें फटी की फटी रह गई। स्थानीय पार्टियों के बड़े-बड़े नेताओं की सांसे अटक गई। सब चिंता में पड़ गए कि यह क्या हो रहा है। आज इतना बड़ा कौन राजनेता बालोतरा नगर में प्रवेश कर रहा है जिसका सैकड़ों में काफिला साथ चल रहा है। कुछ नेताओं के हाथ-पैर फूल गए इधर उधर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को फोन करके पूछने लगे जानकारी ली कि इतना बड़ा काफिला बालोतरा के अंदर प्रवेश कर रहे हैं आखिर कौन बालोतरा आ रहे हैं। तब जाकर पता चला कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली का जन्मदिवस है और अपने समर्थक के साथ जोधपुर से बालोतरा तक सैकड़ों गाड़ियों में सवार समर्थकों और प्रशासन को के साथ बालोतरा से आए हैं।


यह जानकारी शहर में आग की तरह फैल ने के बाद यहां मौजूद उनके समर्थकों ने मालाणी होटल बालोतरा में श्री खेतेश्वर भवन बालोतरा में समदड़ी चौराहा बालोतरा, आसोतरा चौराहा बालोतरा पर पहुंचकर के थान सिंह डोली को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और केक काटकर के उनकी लंबी आयु की कामना की। इसके साथ ही सैकड़ों समर्थकों के साथ थान सिंह डोली इंद्रोकलीस्थित श्री निर्मल कुट्टी में पहुंचकर के अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और वहां पर केक काटकर के जन्म दिवस मनाया। इस दौरान पूज्य महंत श्री निर्मल दास जी महाराज जी अखिल भारतीय साधु समाज प्रदेश अध्यक्ष जी का आशीर्वाद लिया। समर्थकों ने जन्म दिवस प्रायोजित भोजन का लाभ प्राप्त किया।

काफिला इतना बड़ा कि हर कोई रह गया आश्चर्यचकित


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली के जन्मदिवस पर मंगलवार को जोधपुर से बालोतरा तक सैकड़ों गाड़ियों का काफिला आया। उनके समर्थकों का यह काफिला देख कर के बालोतरा शहर व क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों में उठक बैठक लगाने वाले राजनेताओं की भौहें आश्चर्य में तन सी गई। लोग चिंता में पड़ गए कि ना थान सिंह डोली विधायक है और ना ही सांसद हैं लेकिन इनका बालोतरा कल्याणपुर क्षेत्र में इतना समर्थन कैसे और लोगों का लगाओ इनके प्रति किस प्रकार बढ़ गया। थान सिंह डोली पिछले लंबे समय से बालोतरा कल्याणपुर क्षेत्र में निरंतर गांव गांव कस्बे कस्बे ढाणी ढाणी तक लोगों से संपर्क कर रहे हैं उनकी समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उसी का नतीजा है कि मंगलवार को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वाले काफिले में सैकड़ों गाड़ियों के साथ हजारों समर्थक मौजूद रहे।

बीजेपी - कांग्रेस की बड़ी चिंताएं,  डोली ने रालोपा का मजबूत किया स्तंभ

मंगलवार थान सिंह डोली के जन्मदिवस पर युवाओं और बुजुर्गों वह 36 कौम के लोगों का समर्थक देख कर के राजनीतिक गलियारों में अपनी समझ रखने वाले लोगों का कहना है कि यह काफिला कांग्रेस और बीजेपी के लिए चिंता का विषय है। बालोतरा क्षेत्र में लगभग बीजेपी और कांग्रेस की हर बार टक्कर देखने को मिलती हैं लेकिन इस बार थान सिंह डोली के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी मजबूत पकड़ बनाना शुरू कर दिया है। डोली के प्रयासों से दिन-रात पार्टी का प्रचार प्रसार गांव गांव ढाणी ढाणी और व्यक्ति व्यक्ति तक हो रहा है। इसी से जाहिर होता है कि अब अगले आने वाले चुनावों में भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी क्षेत्र का भविष्य तय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। लगातार डोली की सक्रियता देखकर इस पर मुहर लगाई जा सकती हैं।

जनसंपर्क के लिए विधायक से भी ज्यादा सक्रिय हैं थान सिंह डोली

पिछले तीन से चार महीनों का विश्लेषण किया जाए तो बालोतरा क्षेत्र में सार्वजनिक सामाजिक व विभिन्न प्रकार की घटनाओं के बाद मौके पर पहुंचकर की आमजन से मिलना और उनसे जानकारी प्राप्त करने के विषय में अगर देखा जाए तो पचपदरा विधायक मदन प्रजापत से भी थान सिंह डोली तेज और सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि विधायक अधिकतर सरकारी कार्यक्रमों में इधर-उधर अपने दौरे करते हुए नजर आते हैं लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों में वह सामाजिक कार्यक्रमों में जाने वाले औसतन थान सिंह डोली सबसे तेज और सक्रिय युवा नेता हैं। वहीं शहर और क्षेत्र की समस्याओं को उठाने आंदोलन करने ज्ञापन देकर के समस्याओं का समाधान करवाने लोगों के सुख-दुख में सबसे तेज सबसे आगे थान सिंह डोली नजर आ रहे हैं। युवा नेता की इस प्रकार की सक्रियता देखने लायक हैं और क्षेत्र का भविष्य देखा जा सकता है।


मेरे जन्म दिवस पर मेरे युवा साथियों व समर्थकों एवं 36 कॉम के लोगों का प्रेम था जो मेरे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मेरा मानना है कि कुछ बदलाव होना चाहिए राजनीतिक गलियारों में सक्रिय व जागरूक युवाओं की आवश्यकता है। मेरा संकल्प है कि मेरे बंधुओं के साथ हूं, मेरे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को समस्या होने नहीं दूंगा उनकी समस्याओं का समाधान करने का पूरा पूरा प्रयास करूंगा। मेरे जन्म दिवस पर बधाइयां प्रदान करने वाले सभी बंधुओं का धन्यवाद आभार।

थान सिंह डोली, ब्लॉक अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कल्याणपुर

Comments