बालोतरा पुलिस ने हत्या से पूर्व साजिश को किया नाकाम, महिला ने पति के हत्या की दी 5 लाख की सुपारी; महिला सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में हुआ वारदात का खुलासा
जिला विशेष टीम की सूचना के आधार पर दस्तयाब साजिशकर्त्ता हनुमानपुरी व उसकी प्रेमिका कोमल सहित उसके सहयोगी सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश व अशोक से परम्परागत पुलिसिंग एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर सामने आया कि महिला कोमल अपने प्रेमी हनुमानपुरी से प्रेम प्रसंग के चलते एशोआराम की जिंदगी जीने के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर कोमल के गहने बेचकर उक्त रूपयों से हनुमान के दोस्त सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश व अशोक से सम्पर्क किया सुपारी किलरों ने दस लाख रूपयों की डिमाण्ड की जिस पर पांच लाख में दुघर्टना का रूप देकर सुरेशपुरी की हत्या करने का सौदा हुआ। जिस पर दो लाख रुपए एडवांस व बाकी हत्या के बाद एक मुश्त देना तय हुआ। जिस पर आरोपियों द्वारा सुरेशपुरी के घर व आने-जाने के रास्तों की रैंकी की गई। पूर्व नियोजित सुपारी किलरों ने सुरेशपुरी को मोटरसाईकिल पर जाते हुए का पीछा करते हुए आसोतरा में ब्रह्माजी मन्दिर के पास एकान्त जगह देखकर मौका पाकर मोटरसाईकिल को पीछे से टवेरा गाड़ी से टक्कर मारी जिससे सुरेशपुरी उछलकर गाय के ऊपर गिर जाने से सुरेशपुरी के सिर पर मामूली चोंटे आई। उस वक्त सुपारी किलर वहां से भाग गये। हत्या की नाकाम कोशिश होने के बाद से सुरेशपुरी के घर व आने जाने के रास्तों पर लगातार रैकी की जा रही थी मगर सुरेशपुरी अकेला नहीं होने से हत्या का मौका नही मिला।
उसके बाद 9 सितम्बर को जसोल फांटा के पास सुरेशपुरी की हत्या करने के लिए पुन: साजिश व प्लानिंग के दौरान पुलिस द्वारा आसूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साजिश करने वाले हनुमान पुरी (29) पुत्र भोपाल पुरी गोस्वामी निवासी उम्मेदपुरा बालोतरा व कोमल (30) पत्नी सुरेश पुरी गोस्वामी निवासी सिवाना और सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा (23) पुत्र अशोक कुमार वाल्मीकि निवासी जसोल, सुरेश (24) राणाराम मेघवाल निवासी जसोल व अशोक कुमार (29) पुत्र तगाराम मेघवाल निवासी मालपुरा हाल निवासी जसोल को दस्तयाब कर पुछताछ के बाद प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
डीएसटी को मिली बड़ी सफलता
बालोतरा डीएसटी को मुखबीर से ईत्तला मिली की सिवाना निवासी सुरेशपुरी की हत्या करने को लेकर उसकी पत्नी कोमल ने अपने प्रेमी हनुमानपुरी के साथ मिलकर हत्या कर रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को 5 लाख रूपए की सुपारी दी गई है जो सुपारी किलर किसी भी वक्त सुरेशपुरी की हत्या कर सकते हैं। जो जसोल फांटा के पास हत्या करने के लिए इक्कठे हुए है। उक्त ईत्तला पर जसोल थानाधिकारी मय बालोतरा जिला स्पेशल टीम द्वारा तत्परता से रवाना होकर जसोल फांटा के पास बबुल की झाड़ियों में पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर सघन सर्च कर सुरेशपुरी की हत्या करने के साजिशकर्त्ता हनुमानपुरी एवं उसके सहयोगी सुपारी किलर अरविन्द उर्फ देवा, सुरेश व अशोक को दस्तयाब किया गया।
Comments
Post a Comment