भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बगड़ी ने दर्शन के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मां जसोल के दर्शन करके आत्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ। मंदिर संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो भव्य एवं अत्याधुनिक भवन तैयार किए गए है, वह अत्यंत सराहनीय है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होंगी।"
श्रवणसिंह बगड़ी के इस दौरे के दौरान स्थानीय लोगों और भक्तों में भी उत्साह देखा गया। मंदिर परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने बगड़ी का आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला महामंत्री भाजपा बालोतरा अमराराम सुन्देशा, भाजयुमो बालोतरा जिला अध्यक्ष महिपालसिंह करनोत एवं भीमसिंह, प्रवीणसिंह टापरा, जोगसिंह असाड़ा, जितेंद्रसिंह डंडाली, भाजपा बालोतरा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे, भाजपा जिला मंत्री बालोतरा शांतिलाल सुथार, शंकरलाल भाटी, खेताराम प्रजापत एवं पूर्व भाजपा जिला महामंत्री बालोतरा सुखदेव जीनगर, बालोतरा जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment