भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बगड़ी ने किए मां जसोल के दर्शन, मंदिर संस्थान ने किया सम्मान


जसोल। श्री राणी भटियाणी मंदिर, जसोल (जसोलधाम) में गुरुवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बगड़ी ने परिवार सहित पहुंचकर मां जसोल का दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर संस्थान द्वारा उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बगड़ी ने दर्शन के बाद अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "मां जसोल के दर्शन करके आत्मिक शांति और ऊर्जा का अनुभव हुआ। मंदिर संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जो भव्य एवं अत्याधुनिक भवन तैयार किए गए है, वह अत्यंत सराहनीय है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त होंगी।"


इस दौरान महामंत्री बगड़ी को जसोलधाम धर्मशाला में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने बताया कि सभी भवनों में यात्रियों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस कदम से जसोल मंदिर आने वाले भक्तों के लिए यात्रा को ओर भी सुविधाजनक और सुखद बनाया जा रहा है। साथ ही बताया कि जसोल मंदिर जो अपनी आध्यात्मिक महत्ता और आकर्षक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है, भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल लगातार इस धार्मिक स्थल को और अधिक भव्य बनाने और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में कार्यरत है।

श्रवणसिंह बगड़ी के इस दौरे के दौरान स्थानीय लोगों और भक्तों में भी उत्साह देखा गया। मंदिर परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने बगड़ी का आभार व्यक्त किया।

यह रहे मौजूद

इस दौरान पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला महामंत्री भाजपा बालोतरा अमराराम सुन्देशा, भाजयुमो बालोतरा जिला अध्यक्ष महिपालसिंह करनोत एवं भीमसिंह, प्रवीणसिंह टापरा, जोगसिंह असाड़ा, जितेंद्रसिंह डंडाली, भाजपा बालोतरा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे, भाजपा जिला मंत्री बालोतरा शांतिलाल सुथार, शंकरलाल भाटी, खेताराम प्रजापत एवं पूर्व भाजपा जिला महामंत्री बालोतरा सुखदेव जीनगर, बालोतरा जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments