बेंगलुरु में प्रवासी भाईयों ने उमरलाई का किया भव्य स्वागत

बेंगलुरु में प्रवासी भाईयों ने उमरलाई का किया भव्य स्वागत 

रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा

बालोतरा। बेंगलुरु के चिकपेट में स्थित राजा मार्केट में भाजपा युवा मोर्चा के बालोतरा जिला उपाध्यक्ष व रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी के आगमन पर राजस्थान के प्रवासी व्यापारी भाईयों ने स्वागत किया।


नारायणसिंह कुशीप ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के बालोतरा जिला उपाध्यक्ष व रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी नरपतसिंह उमरलाई के फूलो की नगरी बेंगलुरु में आगमन पर राजस्थान प्रवासी व्यापारी भाईयों द्वारा राजा मार्केट में साफा (मैसूर फेटा) व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।


नरपतसिंह अजीत ने बताया कि नरपतसिंह उमरलाई निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते है उसके लिए इनका हौसला बढ़ाना हम सब का कर्तव्य है ताकि ओर भी युवा मानवता के कार्य मे अपनी भागीदारी निभा सके। उमरलाई ने राजस्थान प्रवासी व्यापारी भाइयो का आभार प्रकट किया। इस दौरान बलवतसिंह पिण्डारण, भरतसिंह भायल उमेदसिह फिंच, महेन्द्रसिंह दईपडा, श्रवणसिंह राजपुरोहित, पदमसिंह धीरा, करन सैन, रणवीर लोहार आदि व्यापारी बंधु मौजूद रहे।







Comments