श्रीमाली समाज की क्रिकेट टीम 29 को जाएगी बाली
रिपोर्टर योगेश सोनी @बालोतरा
बालोतरा। श्रीमाली समाज बालोतरा की क्रिकेट टीम रुद्र क्लब आगामी 29 दिसम्बर से बाली फालना में शुरू होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगी। श्रीमाली समाज रुद्र क्लब के उपकप्तान धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि बाली फालना श्रीमाली समाज द्वारा आयोजित 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।
जिसके टीशर्ट का आज अनावरण श्रीमाली समाज के अध्यक्ष कांतिलाल व्यास और वरिष्ठ पदाधिकारी जयप्रकाश शर्मा ,सुरेंद्र दवे और विपिन दवे के सानिध्य में किया गया। धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि रुद्र क्लब की अगुवाई कप्तान के रूप में हेमंत व्यास करेंगे और खिलाड़ी के रूप में अमित दवे, विजय त्रिवेदी, गिरीश शर्मा, मुकेश दवे, मदन दवे, चेतन दवे, पिरेन्द्र व्यास, आशुतोष नाग, धीरज दवे टीम में शामिल रहेंगे। इस अवसर पर समस्त खिलाड़ियों और श्रीमाली समाज के सदस्यों ने वरिष्ट कप्तान हेमंत व्यास का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया।
Comments
Post a Comment