एचआईवी संक्रमण को मिटाने में स्वास्थ्य कर्मियों सहित आम जन की भागीदारी बेहद जरूरी - डॉक्टर गौतम जीनगर
बालोतरा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय बालोतरा में एचआईवी और एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु पेंपलेट्स का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में एचआईवी और एड्स के बीच अंतर, इसके बचाव और उपचार के बारे में जानकारी प्रदान की गई, ताकि एड्स की रोकथाम के साथ-साथ एचआईवी से प्रभावित लोगों को भी जागरूक किया जा सके।
आईसीटीसी इंचार्ज डॉक्टर गौतम जीनगर ने कहा कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम "टेक द राइट फॉर माय हेल्थ माय राइट" (मेरे स्वास्थ्य के लिए सही कदम उठाना, मेरा अधिकार) है। उन्होंने बताया कि एचआईवी और एड्स की रोकथाम के लिए एआरटी (एंटी रेट्रोवाइरल थेरेपी) सेंटर, आईसीटीसी सेंटर और पीटी सिटी सेंटर जैसे कार्यक्रम बेहद प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं।
डॉक्टर जीनगर ने यह भी कहा कि एड्स की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और समुदायों को सक्रिय रूप से आगे आना चाहिए।
इस कार्यक्रम में राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय के सभी नर्सिंग कर्मचारी, आज के पीएम डॉक्टर राणुलाल खत्री, डॉक्टर राकेश ओस्तवाल, डॉक्टर कमलेश चौधरी, डॉक्टर नरेंद्र चौधरी और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment