जयपुर अग्निकांड दुखान्तिका में जान गवाने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि


बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा विगत दिनों जयपुर अग्निकांड दुखान्तिका में जान गंवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि दी गई व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।

संस्थान सरंक्षक अशोक व्यास ने कहा कि संस्थान द्वारा बालोतरा डाक बंगले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, मार्गदर्शक पारस भंडारी की उपस्थिति में जयपुर अग्निकांड में अपनी जान गवाने वाले मृतको को श्रद्धांजलि देकर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।

अशोक व्यास ने कहा कि विगत दिनों जयपुर के अजमेर रोड़ पर गैस टेंकर व बस की भिड़ंत में 14 लोगों की मृत्यु हुई थी व लगभग 35 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है संस्थान सदस्यों ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया व मरने वाले लोगों की आत्मा शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना की गई।

धर्मेंद्र दवे ने कहा कि इस दुखद दुर्घटना में लगभग 200 मीटर तक आग का गोला उठा था जो भी उसकी चपेट में आया वो गंभीर रूप से घायल हुआ व 14 लोगों की जान भी गई इस घटना में मृतकों व घायल हुए लोगों को लेकर राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार ने भी उचित सहायता की है। यह घटना बहुत ही भयावह थी। हमारी सवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। संस्थान सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर गौतम चौपड़ा, जवेरीलाल मेहता, हीरालाल प्रजापत, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, आनंद दवे, विपिन दवे, राम बोराणा सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments