समाज सेवा से जुड़ने का सार्थक माध्यम है संस्थान- दवे

कृष्णा सेवा संस्थान की मासिक मीटिंग सम्पन्न


बालोतरा। कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति द्वारा कृष्णा सेवा संस्थान की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। समिति सचिव अशोक दवे ने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, मार्गदर्शक पारस भंडारी, सरंक्षक शंकरलाल चारण, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, कृष्णा सुन्दर काण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वरदास, कृष्णा खेल संस्थान अध्यक्ष मुकेश सिंह, संस्थापक सचिव दीपक परमार, उपाध्यक्ष पवन गहलोत की मौजूदगी में संस्थान की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें पिछले माह हुए सेवा कार्यों का प्रतिवेदन अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे द्वारा बताया गया।

दवे ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि संस्थान ने पिछली बैठक से इस बैठक तक कई सेवा कार्य किए जिसमें मुख्य शाखा द्वारा 129 मासिक राशन सामग्री किट, 240 गर्म स्वेटर, 260 कंबल, 37 तिरपाल सहित 52000 की आर्थिक सहायता जरूरतमंद को पहुंचाई गई है व कृष्णा रक्तदान सेवा समिति प्रभारी मांगीलाल खत्री, अध्यक्ष गोपाल सेन सहित सदस्यों द्वारा 127 यूनिट रक्तदान किया गया, कृष्णा सुन्दर काण्ड समिति के सदस्य प्रेमदास वैष्णव, बालूदास वैष्णव, गणपत अवस्थी, बालूदास द्वारा 36 सुन्दर काण्ड के पाठ व 32000 गौ सेवा में समर्पित किए, वसुंधरा श्रृंगार योजना के अंतर्गत 750 पौधे व 120 ट्री गार्ड, आत्मसम्बल योजना में 6 बच्चों व बेसहारा व्यक्तियों को रोजगार दिया गया।

राशन वितरण में मनीष पालीवाल, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, पारस भंडारी, गौतम चौपड़ा, मुकेश गहलोत, किशन भाटी, तरुण अग्रवाल, आनंद मेहता, कृष्णा खेल संस्थान, ईश्वरदास वैष्णव प्रतिमाह सहयोग कर रहे है। दवे ने कहा कि संस्थान समाजसेवा से जुड़ने का एक सार्थक माध्यम है असहाय लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाली संस्थान है।


पारस भंडारी ने कहा कि संस्थान ने हमेशा जरूरत के हिसाब से सेवाएं प्रदान की है अभी नि:शुल्क कंबल व स्वेटर योजना चल रही है। कंबल वितरण योजना में सभी सदस्यों ने अपना सहयोग किया इसके साथ विगत दिनों सम्पन्न हुए वार्षिक कार्यक्रम के सहयोगी प्रभा किशोर सिंघवी, कांतिलाल दाहिपड़ा जैन, जवाहर हुंडिया, सहित सदस्यों का सम्मान किया गया व जसोल के लिए नितेश निम्बार्क व आवासन मंडल के लिए गणपत वैष्णव को पुन: अध्यक्ष बनाया गया। नवीन सदस्य के रूप में किशन माली व मानसी नेनवानी को सदस्य बनाया गया। विपिन दवे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर विमल मालवीय, नरसिंह सोलंकी, भंवर भंडारी, अशोक चौपड़ा, पारस माली, कुशल ओझा, युवराज सोनी, कमलेश सोनी, भागीरथ पंवार, कृष्ण वैष्णव सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments