बांठिया ने गुवाहाटी में छतीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका से की मुलाकात, शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर में की पूजा अर्चना


बालोतरा। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व चम्पालाल बांठिया चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बाठिया ने असम प्रवास के दौरान गुवाहाटी में छतीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका के निजी आवास पर उनसे मुलाकात कर सामाजिक कार्यों की चर्चा की।

बांठिया ने शनिवार को असम प्रवास के दौरान छतीसगढ़ के राज्यपाल के निवास पर उनके मुलाकात की। उन्होंने बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाये गए सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान आने का न्यौता दिया। बांठिया ने असम प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध कामाख्या माता मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। उन्होंने बताया कि नीलांचल पर्वत की चोटी पर स्थित कामाख्या मंदिर मां सती के 51 शक्तिपीठों में से एक और मुख्य शक्तिपीठ है।मान्यता है कि मां भगवती के शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के दर्शन से हर इच्छा पूरी होती है।

Comments