इनरव्हील क्लब बालोतरा ने शुरू किया प्रौढ़ महिलाओं के लिए निःशुल्क शिक्षण केंद्र


बालोतरा। इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा शनिवार को संत रविदास केंद्र में प्रौढ़ महिलाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र में महिलाओं को शिक्षिका भगवंती मोटवानी द्वारा दो महीने का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

क्लब अध्यक्षा पवित्रा डागा ने बताया कि प्रौढ़ शिक्षा का उद्देश्य उन व्यक्तियों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना है, जिन्होंने औपचारिक शिक्षा की आयु पार कर ली है, लेकिन अब साक्षरता, आधारभूत शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता महसूस करते हैं।

यह प्रोजेक्ट वर्ष 2021 से हर साल संचालित हो रहा है, जिसके तहत महिलाओं को सशक्त और शिक्षित करने की दिशा में क्लब निरंतर प्रयासरत है। उद्घाटन समारोह में क्लब सचिव कविता बाफना, कल्पना माथुर, राजकुमारी खत्री और उमा मुंदड़ा भी मौजूद रहीं। इस केंद्र के माध्यम से समाज में शिक्षा का प्रसार करने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

Comments