कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चोपड़ा ने कहा कि संस्थान द्वारा नियमित सेवाओं का कार्य किया जा रहा है संस्था द्वारा आश्रित परिवारों को संबल देने के लिए असहाय व्यक्तियों को हर माह फिक्स राशन सामग्री के अलावा सुचना मिलने पर सहायता उनके आवास जाकर पहुंचाई जा रही है। इस प्रकार मंगलवार को परिवारों का निरीक्षण कर के संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी व संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के निर्देशानुसार राशन सामग्री वितरण का कार्य किया गया है।
अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि संस्थान तुरंत प्रभाव से सहायता पहुंचाने का एक माध्यम बन गया है हमारे पास 24 घंटे ऐसे असहाय व्यक्तियों की सुचना मिलती रहती है और हम प्रत्येक व्यक्ति को सहायता पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध है। सेवा परमो धर्म को धरातल पर सार्थक करना हमारा उद्देश्य है।
राशन सामग्री वितरण में संस्थान मार्गदर्शक पारस भंडारी, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, गौतम चौपड़ा, ईश्वरदास वैष्णव, कृष्णा खेल संस्थान, मुकेश गहलोत, मनीष पालीवाल सहित सदस्य अपना सहयोग कर रहे है। ऐसे सेवा भावी सदस्यों के सहयोग से ही हमने आज 22 परिवारों को मासिक राशन सामग्री के किट व 14000 की सहायता सामग्री, 24 कंबल व अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान की है। सेवा का कार्य करना थोड़ा कठिन लगता है लेकिन अंदर सेवा भावना हो तो सब कुछ आसान हो जाता है।
पारस भंडारी ने कहा कि राशन सामग्री वितरण में आगामी दिनों में ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करके सहायता पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। संस्थान ऐसे परिवारों को सहायता पहुंचा रही है जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है, दिव्यांग, नेत्रहीन सहित विधवा महिलाओं को प्राथमिकता से सहायता की जा रही है।
इस अवसर पर सरंक्षक अशोक व्यास, नगर उपाध्यक्ष राजू माली, कोषाध्यक्ष आनंद दवे, नरसाराम, हीरालाल प्रजापत सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment