समिति के उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव के अनुसार, नवंबर महीने में समिति के सदस्यों द्वारा कुल 17 यूनिट रक्तदान किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि रक्तदान एक ऐसी सेवा है जिससे पीड़ित व्यक्तियों को जीवनदान मिलता है। हमारी टीम 24 घंटे रक्तदान के लिए उपलब्ध रहती है, जो अत्यंत सराहनीय है।
रक्तदान प्रभारी मांगीलाल खत्री ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और जरूरतमंदों की सहायता होती है। उन्होंने मरीजों के परिजनों से निवेदन किया कि वे किसी भी समूह का ब्लड दान करें ताकि रक्त की उपलब्धता बनी रहे और किसी को परेशानी न हो।
रक्तदान में भाग लेने वाले रक्तदाताओं में नरेश सेन, आम्ब सिंह, सुरेश कुमार, नरेश भाटी, श्याम सिंह, राजेश कुमार, लोकेश माली, प्रफुल कुमार, नवनीत, निखिल प्रजापत, सूर्यकुमार समेत कई अन्य शामिल रहे।
Comments
Post a Comment