बालोतरा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर बालोतरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा द्वारा गौरवपूर्ण संविधान दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर उपस्थित न्याय अधिकारियों, न्यायिक कर्मचारियों एव अधिवक्तागण को विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश एमआर सुथार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का संविधान जीवित संविधान है, जो समय-समय पर समाज की आवश्यकताओं के अनुसार समायोजित होता है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से न्यायिक कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया एवं संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा से जीवन व्यतीत करने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश एमआर सुथार अध्यक्ष, पारिवारिक न्यायाधीश खगेंद्र कुमार शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिद्धार्थ दीप, पोक्सो न्यायाधीश हुकम सिंह राजपुरोहित, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजन खत्री, अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट संख्या 2 राजीव चौधरी , अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनल लालवानी, अध्यक्ष बार एसोसिएशन उम्मेद सिंह चंपावत, न्यायालय के कर्मचारी गण और अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment