वंदे भारत पार्क के निर्माण में लाखों रुपये के घोटाले की जांच कराने की मांग, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
बालोतरा। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाईगर्स संस्थान (टाईगर्स फोर्स) के पूर्व संभागीय जांच ब्यूरो अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कर राजस्थान के बालोतरा जिला मुख्यालय पर रेल्वे की भूमि पर बनाए गए वंदे भारत पार्क के निर्माण में लाखों रुपये के घोटाले की जांच कराने की मांग की है।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाईगर्स संस्थान (टाईगर्स फोर्स) के पूर्व संभागीय जांच ब्यूरो अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में बताया कि राजस्थान के बालोतरा जिला मुख्यालय पर हनुमन्त सराय रोड़ पर रेल्वे की भूमि पर वंदे भारत पार्क का निर्माण किया गया है जिसके निर्माण के लिए सीजेन्टा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1.50 करोड़ का टीआरएस फंड से बजट दिया गया। वंदे भारत पार्क निर्माण अर्पण सेवा संस्थान द्वारा किया गया, जिसमें रेलवे विभाग द्वारा जिस चार दिवारी का निर्माण किया हुआ था उस पर रंग रोगन कर लोहे की जाली लगाई गई है। वंदे भारत पार्क निर्माण में घटिया साम्रगी काम में लेने के कारण उद्घाटन से पूर्व ही जगह-जगह दरारे आ गई। जिसका रिपेयरिंग उद्घाटन से दो दिन पूर्व ही किया गया।
वहीं पार्क का 18 नवम्बर 2024 को उद्घाटन किया गया उसके एक 7 दिन के अंदर पार्क में लगे झूले टूट गए। पार्क में जो पौधे विदेशी लगाए गए है जो ऑक्सीजन की जगह कार्बन डाइऑक्साइड देते है। निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने बताया कि जिस ढंग का कार्य किया गया उससे लगता है कि निर्माण में मात्र 25-30 लाख रुपये खर्च होने चाहिये जबकि बजट 1.50 करोड़ दिया गया है। जिस संस्था ने पार्क का निर्माण किया है उसने घटिया निर्माण कर लाखों रुपये का घोटाला किया गया है। उन्होंने पत्र में माध्यम से आग्रह किया है कि उक्त स्थान पर बनाए गए पार्क की जांच करवाकर उचित कार्यवाही करावें। पत्र की प्रति रेल मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली व निरीक्षक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो जोधपुर को भी प्रेषित की है।
Comments
Post a Comment