श्रद्धालु जसोलधाम में छप्पन भोग लगाने का ले रहे लाभ


जसोल. श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से मां के अनन्य भक्तों को सेवा लाभ मिले, उसी उद्देश्य से शुरू की गई अन्नपूर्णा प्रसादम (भोजन प्रसादी) एवं छप्पन भोग प्रसाद का लाभ श्रद्धालु ले रहे है जिसके तहत कार्तिक शुक्ल तृतीया को जगतजननी राणीसा भटियाणीसा सहित मंदिर परिसर स्थित समस्त मंदिरों में छप्पन व्यंजनों का भोग लगाने का लाभ सुनील चौधरी सुपुत्र भंवराराम चौधरी निवासी जाट कॉलोनी, समदड़ी रोड़ बालोतरा द्वारा लिया गया।


मां जसोल के अनन्य भक्तगण नित प्रतिदिन जसोलधाम पहुंच अपनी श्रद्धा का सुमन मां माजीसा को चढ़ा रहे है साथ ही मन्दिर संस्थान की ओर से दर्शनों को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भी सुगम व्यवस्था की गई है। संस्थान की ओर से भोजन प्रसादी व कन्या पूजन का लाभ सीधा श्रद्धालुओं को मिल रहा है। जिसके तहत श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पहुंच पूजा अर्चना कर लाभ ले रहे है।

Comments