बालोतरा में किराणा की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, विधायक चौधरी ने घटना का लिया जायजा
बालोतरा। शहर के समदड़ी रोड स्थित एक किराणा की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड को सुचना दी। कुछ ही देर में पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीबन 7-8 बार राउंड कर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार शहर के समदड़ी रोड़ स्थित मनमोहन किराणा स्टोर की दुकान में शनिवार रविवार की मध्य रात्रि लगभग 3:30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दुकान से धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। नगर परिषद् और सीईटीपी की आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सुबह करीबन 7 बजे आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आगजनी के हादसे से दुकान मालिक को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
Comments
Post a Comment