विप्र फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


बालोतरा। विप्र फाउंडेशन व श्रीमाली समाज बालोतरा द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह रखा गया।

विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र दवे की उपस्थिति में व जिलाध्यक्ष अशोक व्यास व बालोतरा नगर अध्यक्ष घनश्याम सिंह राजपुरोहित व श्रीमाली समाज अध्यक्ष कांतिलाल व्यास द्वारा सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें पुलिस उप अधीक्षक अनिल पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी व एलआईसी विकास अधिकारी चिंतन त्रिवेदी का साफा माला व भगवान परशुराम की तस्वीर भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया।

धर्मेंद्र दवे ने कहा कि ब्राह्मण समाज के प्रशासनिक अधिकारियों व उच्च पद पर विराजमान सभी प्रतिभाओं पर पुरे समाज को गर्व है इनकी उपलब्धि से हमको प्रेरणा लेनी चाहिए।

पुलिस उप अधीक्षक अनिल पुरोहित व अधीक्षण अभियंता मुकेश जोशी ने अपने अनुभव से युवाओं का मार्गदर्शन किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की रूचि अलग अलग होती है अपनी रूचि के हिसाब से कार्य करने से अवश्य सफलता मिलती है सफलता के लिए संकल्प जरुरी है।

इस अवसर पर महेंद्र दवे, सुरेंद्र दवे, पुरुषोतम व्यास, रमेश दवे, अशोक अवस्थी, वीरेंद्र दवे, विनोद दवे, राकेश दवे, ओमप्रकाश दवे, कार्तिक दवे, ओमप्रकाश दवे गोधा, राजन दवे, गणपत अवस्थी, प्रशांत दवे, आंनद दवे, दिव्यांश दवे सहित समाजबंधु उपस्थित रहे।

Comments