बालोतरा। सर्व हिन्दू समाज श्री मद भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा बालोतरा वृंदावन बगीची में 21 अक्टूबर से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी पूर्णाहुति आज रविवार को होगी।
आयोजन समिति सदस्य धर्मेंद्र दवे ने कहा कि भागवत कथा के छठवे दिन आज व्यास पीठ गौरव सनातन महाराज द्वारा रुक्मणि विवाह से संबधित कथा में विस्तार से बतलाया गया।
भवानी शंकर गौड़ ने कहा कि व्यास पीठ द्वारा कंस वध व रुक्मणि विवाह के बारे में भक्तगणों को विस्तार से अवगत करवाया उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करना चाहिए धर्म का नाश होने से व्यक्ति का विनाश निश्चित है इसलिए श्रद्धा के साथ अपने धर्म का पालन करें।
नंदी गौशाला के सफल संचालन के उद्देश्य से कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें आज एडवोकेट रमेश गुप्ता, सत्यनारायण अवस्थी, हरिप्रसाद गोठवालिया, महेंद्र अग्रवाल, नारायण प्रसाद पालीवाल, सुरेश चितारा ने भी उचित सहयोग किया है।
इस अवसर पर उत्तमसिंह राजपुरोहित, पुरुषोतम गोयल, गोपाल घांची, किशन घांची, प्रदीप व्यास, विजय व्यास, यज्ञदत्त त्रिवेदी, पंकज दवे, यशोदा अग्रवाल, नैना दवे, निताशा दवे, ममता दवे, पिंकी दवे, चम्पालाल गौड़, देवीलाल गौड़, अरुण गौड़, खेताराम गौड़, मांगीलाल गौड़, भरत सेन सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
#Advertisement
Comments
Post a Comment