सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा जिला बालोतरा की समीक्षा वर्चुअल बैठक, उमेश सोनी ने बनाए 1500 सदस्य

बालोतरा। भाजपा बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु द्वारा बालोतरा जिले के सभी मंडल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों को दिए गए लक्ष्य को लेकर वर्चुअल बैठक ली गई।

जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व व जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु द्वारा बालोतरा जिले में प्रत्येक पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान में सदस्य जोड़ने को लेकर लक्ष्य निर्धारित किए गए है जिसको लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक ली गई। बालोतरा जिले में एक कार्यकर्ता के रूप में उमेश सोनी ने 1500 सदस्य व्यक्तिगत सदस्य जोड़कर जिले में प्रथम रहने  पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई दी गई।

जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु ने जिले में चल रहे सदस्यता अभियान को लेकर सर्वाधिक सदस्यों को जोड़ने वाले पदाधिकारियों को बधाई दी व इसके साथ उन्होंने कहा कि बालोतरा जिले में सभी पदाधिकारी बहुत मेहनत कर रहे है लेकिन 15 अक्टूबर तक बालोतरा जिले को सर्वाधिक सदस्य बनाकर प्रदेश में प्रथम रखना है जिसके लिए सभी को अपना लक्ष्य पूर्ण करना होगा।

सदस्यता अभियान जिला संयोजक मालाराम बावरी ने बताया कि जिले की तीनो विधानसभा में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक ली जा रही है निश्चित रूप से बालोतरा जिला अपने लक्ष्य से अधिक सदस्यों को जोड़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को घर-घर संपर्क करने को लेकर निर्देश दिए। जिला महामंत्री अमराराम सुंदेशा ने बैठक का वर्चुअल संचालन किया व जिला महामंत्री सुखराम विश्नोई ने आभार व्यक्त किया।

Comments