मिनी रामदेवरा बिठुजाधाम में भादवा दुज पर उमड़ा आस्था का सैलाब


बालोतरा। भादवा की शुक्ल पक्ष की दूज पर बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली बाबा रामदेवजी मंदिर बिठूजाधाम तक प्रत्येक रास्ते में हजारों की संख्या में पैदल यात्री की भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा रामदेवजी के अवतरण दिवस भादवा दूज पर मेले का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष भैरुलाल डागा ने बताया कि बाबा बीज के उपलक्ष्य में बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली बिठुजाधाम में बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर आस्था से सरोबार नजर आया। बाबा बीज के उपलक्ष्य में क्षेत्र के साथ ही दूर-दराज इलाकों से हजारों श्रद्धालु जयघोष लगाते हुए नाचते-गाते बिठूजाधाम पहुंचे। अल सबेरे से हाथों में पंचरगी ध्वजा लिए डीजे की धून पर थिरकते पैदल जातरू भी जत्थों के रूप में बिठूजाधाम पहुंचे। सूरज की पहली किरण निकले से पूर्व से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया, जो अनवरत देर रात तक जारी रहा। सुबह तो मुख्य मंदिर से प्रवेश द्वार तक भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगी। घंटों कतार में इंतजार करने के बाद आई बारी के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं ने बाबा रामसापीर के मुख्य मंदिर सहित बालकनाथ का धूणा, डाली बाई, सुगनाबाई, शिव, कृष्ण व विष्णु भगवान के मंदिर पर भी आकर्षक फूलों से सजावट की गई। मंदिर में अल सवेरे प्रात 4:30 बजे बाबा रामदेवजी की आदमकद प्रतिमा को पंचामृत से स्नानादि करवाकर आकर्षक वस्त्रों आभूषण से सजाकर सुगन्धित फूल मालाओं से सजाया गया।

अल सवेरे मंगला आरती मंदिर पुजारी फोजाराम, ट्रस्ट उपाध्यक्ष मदरूपाराम चौधरी, सचिव कुंपाराम पंवार, राजू भाई डागा, खेताराम प्रजापत, ओमप्रकाश वैष्णव, भैरुलाल प्रजापत सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा की आरती की। दूज को लेकर निज मंदिर व परिसर को फूल मालाओं व रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। बाबा दूज के अवसर पर मंदिर परिसर के समीप बने विशाल पंडाल में दिनभर भजन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। सुबह गणपति भगवान की वंदना से शुरू हुई भक्ति गुरु महिमा की प्रस्तुति के साथ बाबा रामदेवजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी। क्षेत्र के अनेकों भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। बाबा दूज को लेकर मंदिर परिसर के समीप प्रसादी व बच्चों के खिलौने की दुकान व झूले लगाए गए जहां पर दिन भर महिलाओं व बच्चों की भीड़ रही। वहीं पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी व शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने भी बाबा रामदेव जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वहीं पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने सपत्निक पहुंचकर बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। ट्रस्ट मंडल द्वारा उनका स्वागत किया गया।


धर्मबारी से निकलने का उत्साह

बाबा रामदेव मंदिर में बनी धर्मबारी से निकलने का लोगों में काफी उत्साह नजर आया। इसमें अधिकतर बच्चों व महिलाओं ने धर्मबारी से निकलने का प्रयास किया। मान्यता यह है कि धर्म कार्य करने वाला व्यक्ति इसमें आसानी से निकल जाता है। वहीं जीवन में किसी तरह का पाप करने वाला इसमें फंस जाता है।

इन्होंने दी सेवाएं

मेले को लेकर पुलिस प्रशासन, ट्रस्ट मंडल, बाबा रामदेव सेवा दल बिठुजा सहित सचिव कुंपाराम पंवार, उपाध्यक्ष मदरूपराम चौधरी, राजू डागा, मदन तातेड़, शंकरराम चौधरी, हड़मान प्रजापत, सोहनलाल, संदीप डागा, राजू पंवार, दुदाराम माली, सरपंच किशनाराम, मंगल सिंह, राणाराम मेघवाल, गौतम गहलोत, पुजारी फौजराम, घेवाराम प्रजापत, किशनलाल सहित बाबा रामदेव सेवा दल बिठुजा के सदस्य सहित अनेकों कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे।

Comments