अति दुर्लभ ब्लड डोनेट कर दिया मानवता का परिचय


बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा आज बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती नीतू देवी को एबी नेगेटिव रक्त की जरूरत होने पर परिजनों ने राजकीय नाहटा स्थित ब्लड बैंक से संपर्क किया। ब्लड बैंक में एबी नेगेटिव ब्लड स्टॉक में नहीं होने पर रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा के सदस्यों को सूचना दी। सूचना के मुताबिक कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान एवं संस्थापक राजूराम गोल ने तुरंत रक्तदाता जितेंद्र सोनी से बात कर रक्तदान करवाकर जरूरतमंद मरीज नीतू को जीवनदान देने में योगदान दिया।

कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया कि रक्तदान महादान है और आज एबी नेगेटिव ब्लड डोनेट कर नीतू को रक्तदान कर जरूरतमंद के लिए मदद की है उसके लिए रक्तदाता जितेंद्र का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। एबी नेगेटिव बहुत रेयर ब्लड है काफी समस्या के बाद मिलते हैं और आज एबी नेगेटिव ब्लड डोनेट कर जीवनदान देने में रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सदस्यों ने योगदान दिया।

संस्थापक राजूराम गोल ने बताया कि रक्तदान के लिए इस तरह युवाओं का जागरूक रहकर किसी की मदद के लिए आगे आना प्रेरणा स्रोत है। इस दौरान पार्षद संपतराज धरी, राजूराम गोल, मोहम्मद रमजान, दिलीप कुमार, पंकज सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments