जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शनिवार को तिरसिंघडी के मोलप तालाब, भाण्डियावास के करणीसर तालाब, थोब के रेवाडा तालाब, कल्याणपुर के मण्डली एवं गंगावास का अवलोकन किया। उन्होने इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ बैठ कर संवाद किया तथा पारपंरिक जल स्त्रोंतो की जानकारी प्राप्त की।
उन्होने ग्रामीणजन से संवाद कर कहा कि हमें अपने पारंपरिक जल स्त्रोतों को सुरक्षित रखने के साथ साथ उनका संरक्षण करना है ताकि आने वाली पीढियां भी इनसे लाभांवित हो सके। उन्हाने पारपंरिक जल स्त्रोंतो के स्वच्छ और शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, गांव के हैंडपंपों व अन्य जल स्रोतों के आसपास गंदगी नहीं करने, नियमित रूप से जलकर संग्रहण को महत्त्व देने को कहा।
इस दौरान पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, जोधपुर डिस्कॉम के अधिक्षण अभियंता सोनाराम पटेल समेंत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment