कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा शिक्षक सम्मान दिवस आयोजित
कार्यक्रम संयोजक अशोक व्यास ने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे, मार्गदर्शक पारस भंडारी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, कल्याणपुर उप प्रधान श्रवण सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ शिक्षक कमलेश बोहरा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें वरिष्ठ अध्यापक सुरेश सोनगरा, वरिष्ठ अध्यापक शैतान सिंह, अध्यापक कपिल बोहरा, शिक्षिका पुष्पा दवे व नम्रता विश्नोई को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
अतिरिक्त मुख्य जिला कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षक समाज में शिक्षा दान करने के अलावा अनुशासन व संस्कार स्थापित करने की अहम धुरी है, शिक्षक का कार्य अत्यंत ही कठिन है व एक शिक्षक अपना पूरा जीवन देश के भविष्य निर्माण में लगाता है आज इन शिक्षकों को सम्मानित करके गर्व की अनुभूति होती है।
संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि कृष्णा सेवा संस्थान हर वर्ष चयनित शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य करती है अगर आज के विद्यार्थी शिक्षकों की बातो का अनुसरण पूर्ण रूप से करे तो देश में आधुनिक विकास के साथ शांति व सौहार्द स्थापित हो सकता है। हम सभी सदस्य शिक्षकों के योगदान की सराहना करते है।
इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा, उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह राजपुरोहित, कमलेश सोनी, मांगीलाल खत्री, आनंद दवे, जवेरीलाल मेहता, हीरालाल प्रजापत, ओमप्रकाश दवे सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment