आस्था में डुबकी लगाने जसोलधाम पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु: मुख्य मेले की पूर्व संध्या पर भव्य रात्रि जागरण का होगा आयोजन


जसोल। आस्था की नगरी जसोलधाम में राणीसा भटियाणीसा का मेला परवान पर है। प्रतिदिन मंगला आरती के साथ हजारों श्रद्धालुओं को मां के दर्शन हो रहे है। ऐसे में राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल की ओर से दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी, चिकित्सा व प्रसादी चढ़ाने की उचित व्यवस्था की गई है। जिसका श्रद्धालु लाभ ले रहे है। संस्थान की ओर से शुरू की गई भोजन प्रसादी व कन्या पूजन का लाभ सीधा श्रद्धालुओं को मिल रहा है। श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पहुंच पूजा अर्चना कर लाभ ले रहे है। और संस्थान कि इस पहल का स्वागत कर रहे हैं।


इसी कड़ी में भाद्रपद शुक्ल पक्ष दशमी को भोजनप्रसादी (अन्नपूर्णा प्रसादम) का लाभ राजेश कुमार, दिनेश कुमार प्रजापत सुपुत्र ओमप्रकाश मोनणीया प्रजापत बालोतरा द्वारा लिया गया। साथ ही इन लाभार्थियों द्वारा जसोल सर्व समाज की कन्याओं का पूजन कर अन्न प्रसादम करवाया गया।

इस दौरान ओमप्रकाश, बाबूलाल, राजेश, दिनेश, चेतन, सूरज, राजू, गणपत, सुमित, पीयूष, विशाल प्रजापत (मोनणीया) परिवार सहित जसोल मां के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।


भव्य रात्रि जागरण

भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी की पूर्व रात्रि पर जसोल धाम में जसोल मां के नाम रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोक कलाकार कुटला खां मय टीम (मांगनियर) एवं देशी वीणा भजन कलाकार महेशाराम द्वारा सुमधुर वाणी में प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Comments