बालोतरा। एक शाम गोगाजी महाराज व जगमालजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन बुधवार शाम लुनी नदी किनारे स्थित भडकोट मन्दिर तिलवाड़ा में आयोजित किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोगा नवमी चातुर्मास समापन समारोह आयोजित किया गया।
बुधवार को मन्दिर पुरा रंग बिरंगी लाइटों व पुष्प से सजाया गया व रात्रि कालीन भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक डायाराम सुन्देशा द्वारा गणपति वंदना व गुरू महिमा के साथ भजन संध्या का आगाज किया। भजन गायक सतिश माली व राजेश माली एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक गुरू महीमा ,गोगाजी, माता राणी, रावल मल्लिनाथजी, राधे कृष्णा, भैरुजी व देशी भजन सहित कही देवी देवताओं के भजनो की सरिता बहाई।
भजन संध्या में मंच का संचालक कोहिनूर राजु माली द्वारा किया गया। देर रात तक भजनों पर भक्त गण झूम उठे। वहीं कहीं भक्त गण ने चढ़ावे के भी लाभार्थी बने। सुबह से शाम तक दिन भर भक्तों की आवाजाही रही व महन्त सेवानाथ महाराज के सानिध्य में मठ भडकोट तिलवाड़ा द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment