अध्यक्ष असरफ अली ने बताया की आज ने बताया कि नरेन्द्र मोदी की सरकार में पिछले 10 सालों से युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा रोजगार दिवस मना रही है और दूसरी तरफ युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है। नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां सिंधी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की घोषणा मिथ्या साबित हुई, निजीकरण के कारण देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और जो भर्ती प्रक्रिया हुई हैं।
ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन ने बताया की पेपर लीक के जरिए छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के साथ खिलवाड़ कर उनका हक छीना जा रहा है, इस कारण हिंदुस्तान के युवा वर्ग में भारी आक्रोश है। छात्र नेता गिरधारीलाल चौधरी ने बताया की आज देश में युवा रोजगार के लिए तरस रहा है और देश के प्रधानमंत्री ने झूठे वादे कर सता में आकर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं।
इस कार्यक्रम में पूर्व उप सभापति राधेश्याम माली, शंकरलाल सलुंदिया, पारस तीरगर, छात्र नेता राजू चौधरी, नसीर चडवा, निसार खां, नेमाराम भाटी, श्रवण, राजकुमार, नरेंद्र सलुंदिया, जेवर खां, आरिफ, आमीन, राजूराम गोल सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment