लोक अदालत में एमवी एक्ट के प्रकरणों के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित


बालोतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रस्तावित आगामी 28 सितंबर को आयोजित होने वाली इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के सम्बंध में पुलिस वृत्ताधिकारी और सहायक लोक अभियोजक के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिद्धार्थ दीप की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य लोक अदालत में एमवी एक्ट के प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण करवाना था। 

बैठक में सचिव सिद्धार्थ दीप ने बताया कि एमवी एक्ट के अंतर्गत इंटरसेप्टर, कैमरा की प्रक्रिया द्वारा दर्ज चालान एवं राजमार्गों पर अन्य प्रकार से मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के प्रावधानों से संबंधित दर्ज लंबित प्रकरणों के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण पर जोर दिया ताकि लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

पुलिस वृत्ताधिकारी बालोतरा को निर्देशित किया कि बालोतरा थाना क्षेत्र के सभी पुलिस थानों से एमवी एक्ट के सभी प्रकरण नियत समय पर संबंधित न्यायालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सहायक लोक अभियोजक को कहा कि एमवी एक्ट के प्रकरणों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करें जिससे उक्त प्रकरणों का निस्तारण हो सके तथा संबंधित न्यायालय एमवी एक्ट के प्रकरणों को सीआईएस में दर्ज कर सके।

बैठक में पुलिस वृत्ताधिकारी बालोतरा मनीषा गुर्जर और सहायक लोक अभियोजक भुवनेश शर्मा उपस्थित रहे।

Comments