बैठक में सचिव सिद्धार्थ दीप ने बताया कि एमवी एक्ट के अंतर्गत इंटरसेप्टर, कैमरा की प्रक्रिया द्वारा दर्ज चालान एवं राजमार्गों पर अन्य प्रकार से मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम के प्रावधानों से संबंधित दर्ज लंबित प्रकरणों के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण पर जोर दिया ताकि लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
पुलिस वृत्ताधिकारी बालोतरा को निर्देशित किया कि बालोतरा थाना क्षेत्र के सभी पुलिस थानों से एमवी एक्ट के सभी प्रकरण नियत समय पर संबंधित न्यायालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही सहायक लोक अभियोजक को कहा कि एमवी एक्ट के प्रकरणों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करें जिससे उक्त प्रकरणों का निस्तारण हो सके तथा संबंधित न्यायालय एमवी एक्ट के प्रकरणों को सीआईएस में दर्ज कर सके।
बैठक में पुलिस वृत्ताधिकारी बालोतरा मनीषा गुर्जर और सहायक लोक अभियोजक भुवनेश शर्मा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment