सेवा कार्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनाया जन्मदिन, सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत


बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न सेवाओं के साथ मनाया गया।

जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु व सेवा पखवाड़ा के जिला प्रभारी गोविन्द सिंह कालूड़ी, जिला संयोजक बजरंग चौधरी द्वारा 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत स्वच्छता अभियान चलाकर की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

सेवा पखवाड़ा के जिला प्रभारी गोविन्द सिंह कालूड़ी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का पहला दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित रहा उनके जन्मदिन पर आज स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुचारु रखने को लेकर शपथ ली गई व वृक्षारोपण किया गया।

जिलाध्यक्ष राजगुरु ने कहा कि सेवा पखवाड़ा 15 दिन यानि 2 अक्टूम्बर महात्मा गांधी के जन्मजयंती तक चलेगा जिसमें सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे रक्तदान, गौ सेवा, स्वच्छता अभियान, मरीजों को फल वितरण सहित कई सेवा के कार्य नियमित करते हुए ये कार्य 15 दिन तक चलेगा।

इस अवसर पर सभापति सुमित्रा जैन, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल, महामंत्री अमराराम सुंदेशा, जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, शंकर भाटी, पार्षद हनुमान पालीवाल, सम्पत धरी, महेश परमार, सवाई सुथार, अशोक पालीवाल, राजेश पूरी, प्रताप घांची, रूपाराम प्रजापत, लूनाराम माली, दिनेश सैनी, पारस माली सहित सदस्य उपस्थित रहे।

Comments