राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण व सफल संचालन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा सचिव सिद्धार्थ दीप की अध्यक्षता में एडीआर भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्री-लिटिगेेशन चिन्ह्ति प्रकरणों, नगर परिषद्, बिजली विभाग, जलदाय विभाग, श्रम विभाग एवं दूर संचार विभाग से जुडे प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रेरित करना था। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण को न्यायालय में जाने से पूर्व ही प्री-लिटिगेशन स्टेज पर प्रकरणों के निस्तारण करवाने हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार कर पक्षकारों को लोक अदालत में बढ़-चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा लंबित मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करें, जिससे अदालती प्रणाली पर बोझ कम हो सकेगा और पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा।
बैठक में बताया कि प्री-लिटिगेशन स्तर पर प्रकरण प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि राज्य प्राधिकरण द्वारा 21 सितंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने विभिन्न विभागों को यह भी निर्देशित किया कि प्री-लिटिगेशन स्तर पर जो प्रार्थना पत्र पूर्व में आयोजित लोक अदालतों मे रखे गये थे जिनका निस्तारण नहीं हो सका था, उन्हें इस लोक अदालत में पुन: रखकर यथासंभव निस्तारित करें।
बैठक में एईएन डिस्कॉम, बालोतरा, भूपेन्द्र सिंह राजपुरोहित व श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment