पेट्रो जोन से बालोतरा जिले का होगा कायाकल्प- मंत्री विश्नोई


बालोतरा। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई एक दिवसीय बालोतरा दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा जन प्रतिनिधि व पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रेस वार्ता की। जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र दवे ने बताया कि उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई अपने एक दिवसीय प्रवास पर बालोतरा जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, सभापति सुमित्रा जैन, पूर्व सभापति पारस भंडारी, प्रभा सिंघवी, जिला महामंत्री मालाराम बावरी,अमराराम सुंदेशा की उपस्थिति में प्रेस वार्ता की।

मंत्री विश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक व सर्वश्रेष्ठ बजट दिया है धीरे धीरे बजट की सभी घोषणाएं लागू होगी व बालोतरा जिले का कायाकल्प होगा। पेट्रो जोन से बालोतरा जिले में अप्रत्याशित रोजगार के अवसर उत्पन्न होने वाले है, रिफाइनरी का कार्य गतिशील है इसके साथ ही किसान, गरीब महिला व युवाओं के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। शिक्षित व विकसित युवा हमारा लक्ष्य है जिसको लेकर भजनलाल सरकार 4 करोड़ नए रोजगार के अवसर देगी।

उन्होंने कहा कि डोली अराबा में जो केमिकल युक्त पानी आ रहा है वो पूर्व की सरकार की उदासीनता की वजह से ये समस्या अब विकट हुई है अगर उन्होंने पिछले पांच सालो में इस समस्या का समाधान किया होता तो आज जनता दु:खी नहीं होती लेकिन हमें जनता का दर्द पता है हमने मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत करवाया है अतिशीघ्र इस समस्या का हम समाधान करेंगे। बालोतरा जिले में शिक्षा को लेकर नए अवसर पैदा करके बालोतरा को नवीन पेट्रोलियम नगरी के रूप में विकसित करने की प्रभावशाली योजना भी बनाई जाएगी। विदेशी निवेशकों को प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने को लेकर हम आमंत्रित कर रहे है जिससे पुरे राजस्थान सहित हमारे मरू क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां अपना रोजगार स्थापित करेगी।

Comments