मंत्री विश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक व सर्वश्रेष्ठ बजट दिया है धीरे धीरे बजट की सभी घोषणाएं लागू होगी व बालोतरा जिले का कायाकल्प होगा। पेट्रो जोन से बालोतरा जिले में अप्रत्याशित रोजगार के अवसर उत्पन्न होने वाले है, रिफाइनरी का कार्य गतिशील है इसके साथ ही किसान, गरीब महिला व युवाओं के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयत्नशील है। शिक्षित व विकसित युवा हमारा लक्ष्य है जिसको लेकर भजनलाल सरकार 4 करोड़ नए रोजगार के अवसर देगी।
उन्होंने कहा कि डोली अराबा में जो केमिकल युक्त पानी आ रहा है वो पूर्व की सरकार की उदासीनता की वजह से ये समस्या अब विकट हुई है अगर उन्होंने पिछले पांच सालो में इस समस्या का समाधान किया होता तो आज जनता दु:खी नहीं होती लेकिन हमें जनता का दर्द पता है हमने मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत करवाया है अतिशीघ्र इस समस्या का हम समाधान करेंगे। बालोतरा जिले में शिक्षा को लेकर नए अवसर पैदा करके बालोतरा को नवीन पेट्रोलियम नगरी के रूप में विकसित करने की प्रभावशाली योजना भी बनाई जाएगी। विदेशी निवेशकों को प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने को लेकर हम आमंत्रित कर रहे है जिससे पुरे राजस्थान सहित हमारे मरू क्षेत्र में कई बड़ी कंपनियां अपना रोजगार स्थापित करेगी।
Comments
Post a Comment