उन्होंने संस्थान के आरम्भिक सदस्य पवन गहलोत, दीपक परमार, डॉ चंद्रेश सोनी, डॉ हेमंत खियानी, तरुण अग्रवाल का आभार जताया जिनके परिश्रम और प्रेरणा से इस संस्थान की नींव रखी गई व संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी के नेतृत्व से आज कृष्णा सेवा संस्थान धरातल पर सेवा करने वाला संस्थान बना है जिसमें मार्गदर्शक महेश बी चौहान, सरंक्षक अशोक व्यास, जीतेन्द्र चौपड़ा, डॉ दीपक गोयल, शंकरलाल चारण सहित सभी सहयोगी संस्थाओं व सदस्यों के समर्पण के लिए धन्यवाद दिया है।
अपने प्रतिवेदन में दवे ने पिछले चार वर्षो की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान कोरोना मार्च 2020 में हर रोज दो माह तक हमने 800 भोजन के पैकेट बनाए व वितरित किए उसके बाद जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता समझते हुए हर माह लगभग 35 से 40 मासिक राशन सामग्री के किट व हर जरूरतमंद की सेवा करने का संकल्प लिया आज कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा लगभग 5000 यूनिट रक्तदान किया जा चूका है। कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा प्रत्येक गौशाला हरा चारा नियमित भेजा जा रहा है व प्रत्येक जरूरतमंद की हर तरीके से सेवा करने को लेकर हम प्रयासरत है। दवे ने कार्यक्रम प्रभारी विपिन दवे, कार्यक्रम व्यवस्थापक जय प्रकाश दवे, अमित दवे व कवि सम्मेलन प्रभारी दमन त्रिपाठी का आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी प्रभा किशोर सिंघवी, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति, कृष्णा खेल संस्थान, कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति, डॉ हेमंत खियानी, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, डॉ चंद्रेश सोनी, नरसिंह सोलंकी, आनंद मेहता, जवाहर हुंडिया, ललित गोयल, हुलास प्रजापत सहित सदस्यों ने सहयोग किया। जिनको भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया।
वर्ष 2024 के श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मान प्रेमदास वैष्णव, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, रामचंद्र प्रजापति, विपिन दवे व आनंद दवे को दिया गया व जयप्रकाश शर्मा, अमित दवे को सेवा रत्न से पुरस्कृत किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया व उनको साफा माला पहनाकर बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व सभापति रतन खत्री, देवेंद्र माली जसोल, रामस्वरूप अग्रवाल, सोहन सिंह भायल, उमेश सोनी, हितेश पटेल, सुरेश चितारा, लालचंद पुनीत, मुकेश सिंह, जगदीश जाखड़, मोंटू सुराणा, नितेश निम्बार्क, गणपत वैष्णव, सुरेंद्र दवे, गणपत अवस्थी, मुकेश राजपुरोहित, कुशल ओझा, राजू जसोल, गोपाल सेन, कमलेश वैष्णव, पारस भाटी, किशन भाटी, युवराज सिंह, नवनीत भाटिया, कमल दवे, मुकेश गहलोत, कुशल जैन, अशोक सेन, कमल दवे, मनीष गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, सुजीत जीरावला, अशोक सिंह, दिलीप अग्रवाल, धर्मेश चौपड़ा, दलपत जैन, हीरालाल प्रजापत, जवेरीलाल मेहता, राजू माली जसोल, नैना दवे, निताशा दवे, चित्रा व्यास, ममता दवे, मनीषा शर्मा, शारिका व्यास, निधि दवे सहित संस्थान सदस्य व सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्ति व लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment