बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल संघ रामदेवरा रवाना, बिठूजाधाम पहुंचने पर संघ का किया स्वागत


बालोतरा। क्षेत्र सहित देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना को लेकर जिले के सिवाना कस्बे से अल सवेरे बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल यात्रा संघ रामदेवरा के लिए गाजे बाजे के साथ मूलचंद बागरेचा के नेतृत्व में रवाना हुआ। शनिवार को सिवाना कस्बे के बाबा रामदेव मंदिर व ध्यान केंद्र सिवाना स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में अल सवेरे 5 बजे बाबा की आरती के बाद रामदेवरा के लिए 21वां पैदल यात्रा संघ मूलचंद बागरेचा के तत्वावधान में रवाना संघ को बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट मंडल सदस्य विनोद कुमार बागरेचा व सुकनराज मेहता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संघ सिवाना से रवाना होकर कुसीप, किटनोद, भिंडा कुआं होते हुए दोपहर को बाबा रामदेवजी की विश्राम स्थली बिठूजाधाम पहुंचा। जहां पर पद यात्रियों ने बाबा रामदेवजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट बिठुजा के अध्यक्ष भैरुलाल डागा व सचिव कुंपाराम पंवार ने संघ सयोंजक मूलचंद बागरेचा का दुप्पटा पहनाकर स्वागत करते हुए पैदल यात्रियों की सुखदायी यात्रा की कामना की। संघ बिठूजाधाम से रवाना होकर रात्रि विश्राम पचपदरा में किया। इस दौरान बिठुजा मंदिर पुजारी फोजाराम, पुखराज ओझा, हितेश कुमार, अशोक गिरी, जीतू रांका, ओमप्रकाश प्रजापत, राणाराम मेघवाल, सुरेश बागरेचा, सतीश जैन, भवानीसिंह, विक्रम सोनी, जसराज शर्मा, प्रभुदास रामावत, दीप ओसवाल सहित अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे।

Comments