संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने कहा कि कृष्णा खेल संस्थान हमारी प्रमुख शाखा का एक विशेष अंग है जिसमें 50 युवा सदस्य जुड़े हुए है इसमें खेल संबंधी सहित विभिन्न सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। वहीं आगामी वार्षिक कार्यक्रम को लेकर सभी सदस्यों से सहयोग करने का आह्वान किया गया है।
अध्यक्ष मुकेश सिंह ने अपने पिछले कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि आगामी दिनों में नई ऊर्जा के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नव नियुक्त कार्यकारिणी का सभी सदस्यों ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। कोषाध्यक्ष ललित गोयल ने सभी सदस्यों को अपने कार्यकाल में हुए आय व्यय का विवरण दिया व सभी सदस्यों से आर्थिक सहयोग कर संस्थान को मजबूत करने को लेकर निवेदन किया गया।
इस अवसर पर विजय त्रिवेदी, एडवोकेट आंनद मेहता, प्रवीण सोनी, मुकेश जैन, अशोक सेन, सुजीत जीरावला, अवदेश अग्रवाल, मनीष गुप्ता, निखिल जोशी, अमित दवे, नवनीत भाटिया, दीक्षित त्रिवेदी, कमलेश गहलोत, विशाल पूरी सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment