मेगा हाईवे पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार; होटल की आड़ में बेच रहा था अवैध कैमिकल
बालोतरा। जिले की जसोल पुलिस ने जिले में हो रही अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध कैमिकल के ड्रमों और प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया है। वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि बालोतरा मेगा हाईवे पर संचालित अवैध गतिविधियों के खिलाफ जसोल पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए सरहद भाखड़ी खेड़ा में मेगा हाईवे पर होटल की आड़ में अवैध कैमिकल खरीद फरोख्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केमिकल से भरे सात ड्रम अनुमानित कीमत एक लाख रुपए को बरामद किया गया है। वहीं चोरी करने की सामग्री पाइप को जब्त कर आरोपी हिन्दू सिंह(28) पुत्र स्वरुप सिंह राजपूत निवासी टापरा को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी से खरीद फरोख्त को लेकर अन्वेषण पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment