संस्थान कोषाध्यक्ष आनंद दवे ने बताया कि गुरुवार को संस्थापक अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे के जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद बस्ती में 101 भोजन पैकेट वितरण किए गए व वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसके साथ गौ माता को हरा चारा खिलाकर असहाय व्यक्तियों को राशन सामग्री के किट वितरित कर किए गए। उन्होंने कहा कि संस्थान ने हमेशा सेवा कार्यों को प्रेरणा मानकर कार्य किया है इसी को ध्यान में रखते हुए सदस्यों द्वारा इस तरीके से अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया है।
दवे के जन्मदिन पर सभी सदस्यों के साथ कई संगठनों ने माला व साफा पहनाकर बधाई दी व सदस्यों द्वारा 21 किलो की फूल माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता, विप्र फाउंडेशन, जीनगर समाज, प्रेस क्लब, महावीर इंटरनेशनल, कृष्णा रक्तदान समिति, कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति, कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति, कृष्णा खेल संस्थान, भारत विकास परिषद सहित कई संगठनों द्वारा दवे को बधाई दी। संगठन के सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया।
इस दौरान पारस भंडारी, गौतम चोपड़ा, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, धर्मेश चौपड़ा, भवानी शंकर गौड़, हरिप्रसाद गोठ वालिया, अमराराम सुंदेशा, हितेश पटेल, अशोक चौपड़ा, हीरालाल प्रजापत, जवेरीलाल मेहता, कमलेश सोनी, मुकेश सिंह, जगदीश जाखड़, पवन गहलोत सहित सदस्यों द्वारा बधाई दी गई।
Comments
Post a Comment