बाबा रामदेव मंदिर बिठुजा ट्रस्ट अध्यक्ष भैरुलाल डागा ने बताया कि बाबा दशमी को लेकर शुक्रवार अल सवेरे बाबा रामदेवजी महाआरती कर मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। वहीं शाम को मंदिर परिसर के समीप बने विशाल पांडाल में एक शाम बाबा रामदेवजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन गायक नारायण माजीराणा एन्ड पार्टी द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। वहीं भजन गायक जितेन्द्र दहिया व प्रकाश भटिया सहित क्षेत्र के अनेकों भजन गायकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेले के आयोजन को लेकर निज मंदिर सहित पूरे परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया है। वहीं दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल रहेगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष भैरुलाल डागा ने कार्यक्रम में सभी भक्त भाविकों को मेले में भाग लेने का आह्वान किया है। इस आयोजन को लेकर मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी, युवा मंडल के कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हुए है।
Comments
Post a Comment