मां माजीसा जन्मोत्सव जसोलधाम में झूमे श्रद्धालु, देर रात तक भजन गायकों ने सुमधुर वाणी में दी प्रस्तुतियां


जसोल। पश्चिमी राजस्थान के शक्तिपीठ जसोलधाम में राणीसा भटियाणीसा का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव को लेकर मन्दिर संस्थान की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रभात वेला में जसोल मां का श्रृंगार कर मंगला आरती की गई। उसके बाद गणपति पूजन, देवी ध्यानम, महाकाली पूजन, महालक्ष्मी पूजन एवं महा सरस्वती का पूजन किया गया। उसके साथ ही सप्तश्लोकी देवी दुर्गा पाठ, दुर्गा अष्टोत्शत नाम, सूक्त पुरुसुक्त पाठ विद्वान पंडितों के द्वारा किए गए। जन्मदिन के अवसर पर दर्शनों को पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को फल का वितरण किया गया। जिसका लाभ माजीसा युवा मंडल बालोतरा की ओर से लिया गया। राणीसा भटियाणीसा के जन्मोत्सव पर जसोल सर्व समाज की 323 कन्याओं का पूजन कर अन्न प्रसादम करवाया गया एवं अभिजीत मुहूर्त में संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल द्वारा पुष्कर से आए नगारची कलाकारों के ढोल व धमाको के वादन के साथ सर्वसमाज की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही जसोल मां के अनन्य भक्तों के जीवन में सुख, समृद्धि, उमंग व उल्लास को लेकर प्रार्थना की गई।


तथा मां माजीसा के जन्मोत्सव पर भोजनप्रसादी (अन्न प्रसादम) व छप्पन भोग का लाभ कालेवा निवासी गोपालसिंह सुपुत्र स्व. अर्जुनसिंह परिवार ने लिया। इस शुभ अवसर पर संस्थान सचिव गजेंद्रसिंह जसोल, संस्थान समिति सदस्य गुलाबसिंह डंडाली, कुं. हरिश्चन्द्रसिंह जसोल, मांगूसिंह जागसा, पुंजराजसिंह वरिया, सूरजभानसिंह दाखा, लालसिंह असाड़ा व विष्णुपालसिंह सिणधरी, ठा. प्रवीणसिंह टापरा, रूपचंद सालेचा (अध्यक्ष सीईटीपी ट्रस्ट, बालोतरा), हड़वंतसिंह बुड़ीवाड़ा, गणपतसिंह, विक्रमसिंह, जोगसिंह असाड़ा, उदयसिंह, जितेंद्रसिंह, जगदीशसिंह, विक्रमसिंह डंडाली, गोपालसिंह कालेवा, गणपत बांठिया, राजेश भाई कौशल, मोहन भाई पंजाबी बालोतरा, डॉक्टर गोविंद कुमार दिल्ली, सवाईसिंह जाजवा, सुमेरसिंह डाभड़, अशोक कुमार, उमेश चौधरी दुदूवा, मुल्तानमल माली, सागरमल मेघवंशी सहित जसोल मां के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।


जन्मोत्सव पर श्रद्धा से सराबोर हुए श्रद्धालु

मां माजीसा के जन्मोत्सव पर ढोल की धमक थाली की टंकार के साथ लोक गायकी से बंधे सुरों ने देर रात तक भक्तों को जसोल मां की भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया और वहीं जन्मोत्सव पर दिनभर कुटले खां मय मांगणियार कलाकारों ने मां माजीसा के भजनों की सुमधूर वाणी में प्रस्तुतियां दी। लोक गायिकी का लोहा मनवा रहे इन कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से मंदिर परिसर भक्तिमय बना रहा। जन्मोत्सव पर पूर्व संध्या में आयोजित हुए जागरण में स्थानीय भजन गायक तेजाराम दमामी, हेमाराम मेघवंशी व हरीराम भील ने भी भजनों से श्रोताओं को मां की भक्ति का रसपान कराया।

Comments