बालोतरा में चार्टर्ड अकाउंटेंट सीपीई चैप्टर के रीडिंग रूम का उद्घाटन


बालोतरा। चार्टर्ड अकाउंटेंट सीपीई चैप्टर के रीडिंग रूम का उद्घाटन रविवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट नेशनल प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल द्वारा वर्चुअल किया गया। बालोतरा क चैप्टर के अध्यक्ष पवन गर्ग ने बताया कि राजस्थान के पहले रीडिंग रूम के उद्घाटन के अवसर पर सीए सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए डॉक्टर रोहित रूवतिया और वेस्टर्न सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए पियूष एस छाजेड़ उपस्थित रहे। उन्होंने अपने कर कमल द्वारा फीता काटकर बालोतरा में सीए छात्रों के लिए रीडिंग रूम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जोधपुर सीए की शाखा के सीए हेमंत लोहिया, वाइस चेयरमैन एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी पास्ट प्रेसिडेंट एवं सीए धवल कोठारी, पास्ट प्रेसिडेंट उपस्थित रहे। बाड़मेर सिपीई चैप्टर के अध्यक्ष सीए चंद्रप्रकाश माहेश्वरी बालोतरा सीईटीपी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रामकिशन गर्ग, बालोतरा सीए चैप्टर के वरिष्ठ सदस्य उमेश बजारी, अशोक बंसल, रमेश टावरी उपस्थित रहे। बालोतरा सीए चैप्टर के सह संयोजक जितेंद्र मंत्री ने बताया कि सीएसटी विभाग से दिनेश पालीवाल असिस्टेंट कमिश्नर इस अवसर पर उपस्थित रहे।

बालोतरा के सभी सीए सदस्यों  ने परिवार सहित भाग लिया। इस अवसर पर बालोतरा के लगभग 75 छात्रों ने भाग लिया। बालोतरा के सीए जावेद, नीरज, रामकुमार, भरत, हर्षित, विजय, आशीष, आयुष, संजय, दिलीप, अभिषेक गुप्ता, पियूष, अभिषेक जिंदल, कीर्ति एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सीए छात्र उज्ज्वल गर्ग ने बालोतरा के सभी सीए छात्रों से संपर्क कर कार्यक्रम की जानकारी दी। उद्घाटन के बाद लघु उद्योग मंडल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीए डॉक्टर रोहित रूवतिया ने बालोतरा के सीए छात्रों की समस्याओं का समाधान तुरंत करने का आश्वसन प्रदान किया। सीए पीयूष एस छाजेड़ ने सभी सदस्यों को CA करने की बधाइयां दी।

Comments