तुलसी किड्स स्कूल के छात्रों ने बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल, 68वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मारी बाजी


बालोतरा। वर्धमान आदर्श विद्या मंदिर उमावि में 68वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता में तुलसी किड्स स्कूल के बालक-बालिकाओं ने बाजी लगाई है। अन्डर 17 और अन्डर 19 छात्रा वर्ग में तृप्ति सालेचा, नव्या सालेचा, पूर्वी आजाद, मितिशा सालेचा, दृष्टि गोयल, अन्वेक्षा राठौड़ और अन्डर 17, अन्डर 19 छात्र वर्ग में रौनक ओस्तवाल, यश हुंडीया, रक्षित बागमर, यश श्रीश्रीमाल, हर्ष मंडोत, भाविन बाफना, सौम्य गौड़ ने जीतकर अपने आप को सिरमौर साबित किया है, उसके साथ ही गोल्ड मैडल जीत कर संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने विद्यालय का ही नहीं संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया। और जिले के टेबल टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता में अन्डर 19 छात्र श्रेयानश जैन, प्रेक्षित सिंह, यागवेंद्र सिंह, आदित्य सोनी ने जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया। अन्डर 14 छात्रा बैडमिंटन में पूर्वी बुरड, तनिष्का शर्मा, रिमशा ओस्तवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया।

संस्थान अध्यक्ष सुभाष मेहता एवं सभी पदाधिकारीगण ने खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को समान्नित कर बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा कभी न तो रुकती है और न ठहरती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है तुलसी किड्स स्कूल के छात्र- छात्राओं ने बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए फतह हासिल की है। उन्होंने विद्यार्थियों को निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हुए बेहतर करने का संदेश देते हुए कहा की नदी मिले तुमको अगर, कर सागर की आस। उसी अनुरूप अध्ययन के साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ते रहे। जिससे विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन हो सके।

प्रधानाचार्या एवं उपप्रधानाचार्या ने बधाई देते हुए कहा कि हम विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं और इसके लिए बच्चों को विभिन्न खेलों के आवश्यक खेल सामग्री समुचित रूप से उपलब्ध कराया जाता है। जिससे वे अपने हुनर को प्रकट कर सकें।

Comments