नाकोड़ा तीर्थ में 600 आराधको के साथ पयुर्षण पर्व की आराधना


बालोतरा। नाकोड़ा तीर्थ में आयोजित चातुर्मास में विराजित परम पूज्य आचार्य भगवंत राष्ट्र संत चंद्रानन सागर सुरी महाराज के सान्निधय में तीर्थ में पयुर्षण पर्व की आराधना धुमधाम में चल रही है साथ ही कल भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर तीर्थ के कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ साथ ही रात्रि भक्त्ति का आयोजन हुआ। आचार्य द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म वांचन के साथ ही भगवान महावीर स्वामी द्वारा बताये गये सद् कार्यों को करने की प्रेरणा श्रवको को दी।



Comments