बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के रक्तदाता हरीश ने आज 50 किमी का सफर तय कर बालोतरा पहुंच जरूरतमंद महिला को रक्तदान किया। आज बालोतरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती गुड्डी देवी को एबी नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने पर परिजनों ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के सदस्यों को सूचना दी सूचना के मुताबिक संस्थापक राजूराम गोल एवं कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने रक्तदाता हरीश से बात कर अस्पताल पहुंचे जरूरतमंद गुड्डी देवी को रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया कि रक्तदान महादान है और आज हरीश ने संतरा से बालोतरा पहुंचकर 50 किमी का सफर तय कर रक्तदान किया जो कबीले तारीफ है। संस्थापक राजूराम गोल ने बताया कि रक्तदाता अपना निजी काम छोड़कर सेवा के लिए पहले तत्पर रहते हैं जो बहुत सराणीय कार्य है आज हरीश भाई ने 50 किमी का सफर तय कर अपना निजी काम छोड़कर जरूरतमंद को जीवनदान देने में प्रथम प्राथमिकता को समझा उसके लिए हरीश जैसे युवा रक्तवीरो का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान अनिल गोयल, प्रवीण सिंह, मोहम्मद रमजान, राजूराम गोल सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment