यूथ कांग्रेस के 21 युवाओं द्वारा रक्तदान कर पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट का मनाया जन्मदिन


राजकीय नाहटा अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्यक्रम हुआ आयोजित

बालोतरा। यूथ कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के युवाओं द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री राजस्थान सचिन पायलट के 47वें जन्मदिन पर 21 युवाओं ने रक्तदान कर जन्मदिन मनाया। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष असरफ अली ने बताया की कांग्रेस के महासचिव और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के जन्मदिन पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 21 युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है। हमारा खून किसी को जीवन दान दे सकता है। अली ने बताया की आज के इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक मदन प्रजापत, जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, ब्लॉक अध्यक्ष छगन जोगसन, कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष विरम सिंह थोब, परेऊ ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत भाटिया, बायतु यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मो. पन्नू, भंवरलाल भाटी, ठाकरराम गोदारा, गिरधारीलाल चौधरी, प्रहलाद धत्रवल, राजू चौधरी, सलीम खिलेरी, नरेश ढेलडिया सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने बताया की रक्तदान महादान है रक्तदान करके अपने आप में स्वस्थ प्रदान करते है आज रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को सलाम करता हूं। जिलाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने बताया की शीर्ष नेतृत्व द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 21 युवाओं ने रक्तदान किया सभी का आभार व्यक्त करता हूं।

सदस्य राजूराम गोल ने बताया की आज हीरालाल चांदेसरा, ओम गर्ग, मुकेश गुर्जर, बाबू प्रजापत, सूरज सोकला, राकेश सहित 21 युवाओं ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में मो यासीन, नवाब, नरपत रेवाड़ा, सतीश खिवसरा, मेहबूब सिंधी, श्रवण सुंदेशा, नरेंद्र सामरिया, फिरोज घरोई, मो रमजान, प्रकाश रेवाड़ा सहित कई सदस्य मौजूद रहे। पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने रक्तदाताओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। वहीं पायलट के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में रमेश चौधरी पारलू, जैसाराम बारूपाल, पुखराज जोगसन, सुरेश प्रजापत, जावेद हाडा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Comments