रक्तकोष मित्र मंडल: सोढ़ा ने 19वीं बार रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय


बालोतरा। रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के रक्तदाता भवानी सिंह सोढ़ा ने आज आपातकाल में जरूरतमंद मरीज तारा कंवर को 19वीं बार ब्लड डोनेट कर मानवता का परिचय दिया।

रक्तदाता भवानी सिंह सोढ़ा ने बताया कि रक्तदान महादान है और हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए सेवा में हाजिर है रहकर मानव सेवा के लिए समर्पित रहकर सेवा कार्य करते हैं। कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की मौसमी बीमारी के चलते डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बहुत ज्यादा होने के कारण नाहटा अस्पताल की ओपीडी बहुत ज्यादा रहने के कारण मरीजों को ब्लड की भी जरूरत रहती है ऐसे में मानव सेवा में कार्यरत रक्तकोष मित्र मंडल के प्रत्येक रक्तदाता सेवा में हाजिर हैं।

आज रक्तदाता राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती सुआ देवी एवं नाहटा अस्पताल में भर्ती मंजू एवं तारा देवी को रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद की। आज के रक्तदान कार्यक्रम में राजूराम गोल, नरपत सिंह उमरलाई, राजेश घारू, पुष्पेंद्र सऊ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

Comments