विधा भारती प्रवासी कार्यकर्ताओं ने जसोल मां के किए दर्शन
जसोल। राजस्थान प्रदेश आदर्श शिक्षण संस्थान (विद्या भारती) के प्रवासी कार्यकर्ता एक दिवसीय यात्रा पर जसोलधाम पहुंचे। जहां उन्होंने जगतजननी राणीसा भटियाणीसा के दर्शन पूजन कर राष्ट्र में सुख, शांति व समृद्धि को लेकर मंगल कामना की। साथ ही उन्होंने बायोसा, सवाईसिंहजी, लाल बन्नासा, खेतलाजी व भेरूजी के दर्शन कर खुशहाली को लेकर कामना की।
दर्शन उपरांत संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चन्द्रसिंह जसोल से शिष्टाचार मुलाकात की। पूर्व अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं उपाध्यक्ष राजस्थान क्षेत्र विद्या भारती भरत कुमार ने कहा कि बदले स्वरूप में एक मनोहर आभा मां के पवित्र धाम की नजर आ रही है। यहां दर्शनों को देश-विदेश से पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। यहां आकर हर किसी का मन मां की ओर जुड़ जाता है। साथ ही मन को सुकून की प्राप्ति होती है।
इस दौरान क्षेत्रीय संगठन मंत्री (विद्या भारती) शिव प्रसाद, क्षेत्रीय सहसंगठन मंत्री (विद्या भारती) गोविंद कुमार, शांतिलाल बोकड़िया, देवेंद्र कुमार माली सहित विद्या भारती प्रांतों के प्रवासी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment