जिला पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष ललित के पंवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

हमारा प्रयास रहेगा बालोतरा जिला बने, साथ ही संसाधन भी मिले- पंवार


बालोतरा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में बनाई गई जिला पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष ललित के पंवार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक कुदंन कंवरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पुर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी, समाजसेवी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिला पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष ललित के पंवार ने कहा कि जिले बनने के साथ ही बालोतरा जिला प्रशासन ने अच्छा कार्य किया है। सभी विभागों को व्यवस्थित रूप से स्थापित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। बालोतरा को जिले के रूप में विकसित करने के लिए प्राथमिकता के साथ बात रखी जायेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि बालोतरा जिला बने साथ ही संसाधन भी मिले। यहां के लोग सेवा भावी है, सहयोग के लिए हरदम तैयार मिलते है। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा राजस्थानी संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया।
 

जिला पुनर्गठन समिति के अध्यक्ष ललित के पंवार ने जिले की प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान कर कहा बेटियां पैर नही आसमान छूती है। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत जिलेवासियों से कपड़े की थैली के प्रयोग करने की अपील की। उन्होने जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए नवीन जिले सृजित किए गए थे। राज्य सरकार द्वारा गठित नवीन जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था। हाल ही में इस संदर्भ में मंत्रिमंडलीय उप-समिति का गठन भी किया गया है। नवगठित कमेटी मंत्रिमंडलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Comments