मौसमी बीमारियों को देखते हुए सम्बंधित बीसीएमओ व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को घर घर सर्वे करने के दिए निर्देश
बालोतरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने शनिवार को डोली, अराबा व कल्याणपुर घर घर सर्वे टीमों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी हैं ये मादा एनाफिजिज मच्छर के काटने पर होता है। जहां गंदगी और गंदा पानी फैला रहता है, उस जगह पर इस तरह के मच्छर फैल जाते है और आस-पास रहने वाले लोग इसके काटने पर मलेरिया बीमारी से ग्रसित हो जाते है, इसलिए हमे अपने आस-पास गंदगी को फैलने से रोकना होगा और दुसरो को भी जागरूक करना होगा ताकि इस तरह की बीमारी को काबू में किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने सम्बंधित बीसीएमओ व टीमों को टेमी फोस, ब्लीचिंग पाउडर, पाइरेथन स्प्रे व एमएलओ डालने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
Comments
Post a Comment