बालोतरा। जनसेवक चंपालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रामदेवरा बाबा रामदेवजी के दर्शन के लिए पैदल यात्रियों की सेवार्थ क्षेत्र के आसोतरा गांव के समीप सिवाना रोड़ पर चिकित्सा कैम्प का शुभारंभ किया गया।
ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बाबुलाल भंसाली ने बताया कि बाबा रामदेवजी के दर्शनार्थ पैदल यात्रियों के लिए चिकित्सा कैम्प का शुभारंभ मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी व ट्रस्ट अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि उसके बाद बाबा रामदेवजी आरती की गई।
ट्रस्ट अध्यक्ष बांठिया ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ट्रस्ट पिछले 15 दिनों से रामदेवरा पदयात्रियों के लिए आवश्यक दवाइयों का वितरण विभिन्न स्थानों पर संचालित कैम्पों में कर रहा है। आज चिकित्सा कैम्प लगाकर पैदल यात्रा करने वालो की सेवार्थ शुरू किया गया है। जिसमें रामदेवरा पैदल यात्रियों को आवश्यक दवाइयों का वितरण कर उचित इलाज भी कैम्प में किया जाएगा।
मुख्य अतिथि पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी ने कहा कि चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा पद यात्रियों के लिए मेडिकल कैम्प का कार्यक्रम अनुकरणीय व अनमोल है। उन्होंने कहा कि सम्मान व्यक्ति के अच्छे कार्यों का होता है।
आज ट्रस्ट पूर्व विधायक चंपालाल बांठिया द्वारा उनके जीवन काल में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य ट्रस्टी बाबूलाल भंसाली ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, हड़मान पालीवाल, सुनील वैष्णव, ऋषभ चौपड़ा, करण सालेचा, नेमीचंद बारूपाल, महिपाल सिंह करनोत, भरत कुमार, प्रतीक बांठिया, अशोक चौपड़ा, ऋषभ तातेड, दिनेश गोलेच्छा सहित ट्रस्ट के सदस्यों के साथ ग्रामीण जन मौजूद थे।
Comments
Post a Comment