विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात: डोली, अराबा एवं कल्याणपुर क्षेत्र में रासायनिक पानी से जल भराव की समस्या से करवाया अवगत


बालोतरा। पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं मुख्य सचिव सुधांश पंत से की मुलाकात कर डोली, अराबा, कल्याणपुर क्षेत्र में रासायनिक पानी के अत्यधिक जल भराव की समस्या से अवगत करवाया।

विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में स्थित नवगठित जिला बालोतरा भौगोलिक दृष्टि से विषम परिस्थितीयों वाला भू-भाग है। यहां के किसानों द्वारा मुख्य रूप से खरीफ की फसल की खेती की जाती है। विधानसभा क्षेत्र पचपदरा के तहसील कल्याणपुर में पिछले कई दिनों से हो रही अत्यधिक बारिश, जोधपुर से आ रहे प्रदुषित रासायनिक पानी तथा बरसाती पानी अत्यधिक मात्रा में आने के कारण अराबा चौहान, अराबा दुदावता, डोली कलां, डोली, कल्याणपुर गांवों के घरों में प्रदुषित पानी एवं बरसाती पानी अत्यधिक मात्रा में घुस जाने से वहां के लोगों के कच्चे एवं कई पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। साथ ही बिजली, खाने-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहां के लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं मुख्य सचिव सुधांश पंत से मुलाकात के दौरान क्षेत्रवासियों की पीड़ा से अवगत करवाया। उन्होंने बालोतरा जिले के कल्याणपुर क्षेत्र में अत्यधिक जल भराव से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर एवं प्रदुषित रासायनिक पानी एवं बरसाती पानी से हुए किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही पानी से भरे हजारों बीघा के खेतों में पानी की तुरन्त निकासी हेतु समाधान हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर तुरंत जल निकासी की उचित व्यवस्था कर आमजन को राहत प्रदान करने का निवेदन किया। 

Comments