जिसमें बताया कि मुख्य शाखा द्वारा 36 राशन सामग्री किट व 22000 की आर्थिक सहायता जिसमें घनश्याम सिंह राजपुरोहित, पारस भंडारी, गौतम चौपड़ा, ईश्वरदास वैष्णव, मनीष पालीवाल का सहयोग रहा। कृष्णा रक्तदान सेवा समिति प्रभारी मांगीलाल खत्री, अध्यक्ष गोपाल सेन, उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव सहित सदस्यों द्वारा 47 यूनिट रक्तदान, कृष्णा सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा 15 सुंदरकाण्ड पाठ सहित कई सेवा कार्य किए गए। घर-घर तिरंगा अभियान में 800 तिरंगे वितरण, वसुंधरा श्रृंगार योजना में 540 पौधे व 90 ट्री गार्ड लगाए गए। वर्षा ऋतू को देखते हुए 32 परिवार को तिरपाल व अन्य आवश्यक वस्तुए प्रदान कर टैगोर पब्लिक स्कूल से सहयोग से दो जरूरतमंद बेटियों को शिक्षा दान हेतु खर्च वहन किया जाएगा।
दवे ने कहा कि आगामी दिनों में संस्थान का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा जिसको लेकर कमेटी गठित की जाएगी। इसके साथ ही संस्थान द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जाएंगे। पारस भंडारी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान को आज पहचान की जरुरत नहीं है जहां कहीं कोई असहाय व्यक्ति आवाज लगाता है संस्थान मदद पहुंचा रही है। महेश बी चौहान ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान एक सक्रिय व धरातल पर कार्य करने वाली संस्थान है। इस अवसर पर बालूदास, प्रेमदास, बालूदास J, गणपत अवस्थी, विमल मालवीय, नरसिंह सोलंकी, विपिन दवे, राजू माली, आनंद दवे, किशन भाटी, हीरालाल प्रजापत, दलपत जैन, जगदीश जाखड़, युवराज सोनी, मुकेश गहलोत, तरुण अग्रवाल, कुशल जैन सहित सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment