अतिरिक्त जिला कलक्टर आज रहे जिले के दौरे पर: आवासीय विद्यालय, पशु चिकित्सा केंद्र, आंगनवाड़ी और आयुर्वेद औषधालय का किया निरीक्षण


बालोतरा।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने शनिवार को जिले के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टाइप तीन रामसीन मुंगड़ा का निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के विश्राम कक्ष, भोजन कक्ष, पुस्तकालय, रसोई घर, शौचालय, पेयजल एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों एवं छात्राओं से कई मुद्दों पर पूछताछ किया। उन्होंने विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। ताकि विद्यार्थियों को परेशानी न हो। उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सा उप केंद्र मुंगडा में अवलोकन के दौरान अधिकारियों को टीकाकरण और पशु रोग रोकथाम, वर्षा जनित रोगों के रोकथाम के लिए पशुओं में टीकाकरण के लिए विशेष निर्देश जारी किए। उन्होंने पशुओं के रोग प्रकोप की स्थिति में विभिन्न औषधियों की उपलब्धता, रख रखाव एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिक से अधिक पौधरोपण किए जाने पर भी बल दिया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र मुंगड़ा का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। अस्पताल में रिकार्ड के रजिस्टर की जांच कर व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए।

निरीक्षण के इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुलजी की ढाणी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों के समय पूर्व छुट्टी करने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने फटकार लगाते हुए निर्धारित समय पर छुट्टी करने एवं नियमानुसार विद्यालय का संचालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विषयवार कोर्स पूर्णता की जानकारी ली। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को जीवन में समयबद्धता, अनुशासन एवं नियमित अध्ययन का संदेश दे। साथ ही नियमित विद्यालय आने को प्रेरित करें। उन्होंने उमरलाई स्थित आयुर्वेद औषधालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान चिकित्सक के 03 दिवस से अनुपस्थित होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के साथ ही पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने आयुर्वेदिक पद्धति से मरीजों का बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से केंद्र संचालन संबंधी जानकारी ली है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर बच्चों के ऊंचाई और वजन नापने के स्टेडियोमीटर और इन्फेंटोमीटर का अवलोकन किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पोषण ट्रेकर ऐप पर लाभार्थियों का डेटा अपलोड करने और पोषण ट्रेकर एप का उपयोग करने के निर्देश दिए।

Comments